नोएडा सेक्टर 18 में लगी भीषड़ आग, बिल्डिंग से कूदते हुए दिखे लोग

जन एक्सप्रेस/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्ण आपरा प्लाजा में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें तेज़ होने से बिल्डिंग में फंसे लोग छत पर चढ़ गए हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है। कृष्ण अपरा प्लाजा के बेसमेंट में आग लगी जिसके बाद यह पहले से होते हुए दूसरे फ़्लोर तक जा पहुंची। यहां बेसमेंट में काम कर रहे कुछ लोग जान बचाने के लिए ऊपर की तरफ भागे।
7 लोग अस्पताल में भर्ती
आग लगते ही मार्केट के आसपास अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए। आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए । घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें लोग बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। सेक्टर-18 की कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 7 लोग घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहत और बचाव कार्य जारी
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अब तक दमकल की गाड़ियाँ मौके पर नहीं पहुंची हैं। राहत कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।