जौनपुर कचहरी में अराजकता: दस्तावेज मांगने पर व्यक्ति को कमरे में बंद किया

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर जनपद के कचहरी परिसर में एक शर्मनाक और अराजक स्थिति सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित राजस्व विभाग के एक कक्ष में अभिलेख मांगने पर जौनपुर रेस्क्यू टीम के संस्थापक संदीप को कथित रूप से बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति अपने निजी भूमि से संबंधित दस्तावेज़ मांगने गया था, लेकिन वहां मौजूद राजस्व कर्मियों ने अभद्रता करते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया। यह घटना कचहरी जैसे अत्यंत संवेदनशील और न्यायिक कार्यों के केंद्र में होना प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजस्व कर्मियों द्वारा पहले से ही अभिलेख जारी करने में अनावश्यक देरी, भ्रष्टाचार और व्यवहार में मनमानी की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सीमाएं लांघ दीं।
प्रशासन से मांग:
- इस घटना की निष्पक्ष जांच हो।
- दोषी राजस्व कर्मचारियों पर तत्काल निलंबन व कानूनी कार्रवाई की जाए।
- कचहरी परिसर में नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाए।
- अभिलेख संबंधी कार्यों की पारदर्शिता के लिए डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा दिया जाए।
यदि शासन-प्रशासन इस प्रकार की मनमानी पर तत्काल संज्ञान नहीं लेता, तो पीड़ित पक्ष एवं जनसामान्य को न्यायालय या धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ सकता है।






