दुरुपयोग करने के विरोध में आप ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

गोपेश्वर । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन कर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर केंद्र सरकार पर बदला लेने के कार्रवाई करने और संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस प्रकार की कार्रवाई का पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।
आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर बस स्टेशन पर केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष भवान सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्य प्रणाली से जहां दिल्ली में पार्टी को जीत मिल रही है, वहीं अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार हो रहा है। इसके चलते केंद्र सरकार की ओर से पार्टी के नेताओं को सीबीआई और ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग कर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। जो लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत नहीं हैं। ऐसे में आप के कार्यकर्ता केंद्र सरकार का विरोध कर रही है।






