उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद रेल मंडल के 17,500 कर्मचारियों को जारी होंगे प्लास्टिक कोटेड आईडी कार्ड
मुरादाबाद । मुरादाबाद रेल मंडल के 17,500 कर्मचारियों को नए प्लास्टिक कोटेड आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। कर्मचारियों के कार्ड पुराने व खराब स्थिति में होने के कारण लंबे समय से नए कार्ड जारी होने की मांग चली आ रही थी।
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने पीएनएम में भी यह मुद्दा उठाया था। रेल प्रशासन ने मांग को स्वीकार करते हुए नए प्लास्टिक कोटेड आईडी कार्ड के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जल्द ही सभी कर्मचारियों को नए कार्ड मिल जाएंगे।