कल चुनौती देने आ रहे सपा को उसके ही गढ़ में पीएम मोदी
up: इटावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरथना के पास ककराई में रविवार को विशाल चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। लोकसभा का तीसरे और चौथे चरण के बीच होने जा रही यह रैली राजनैतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो गई है। इटावा, मैनपुरी, कन्नौज और फर्रूखाबाद चार लोकसभा सीटों के केंद्र में आने वाले ककराई पक्का ताल का चयन रैली के लिए इसी लिहाज से किया गया है।
रैली का मकसद साफ है। पीएम मोदी सपा को उसके ही राजनैतिक गढ़ में सीधी चुनौती देंगे। रैली की सफलता के लिए भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले तीन दिनों से जिला पदाधिकारी ककराई में ही डेरा डाले हुए हैं। रैली को लेकर भाजपाई काफी उत्साहित हैं। शनिवार की दोपहर बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। वाटर प्रूफ पंडाल के साथ बड़ा मंच बना है।
मंच पर पीएम के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य के अलावा इटावा के भाजपा प्रत्याशी डा.रामशंकर कठेरिया, मैनपुरी प्रत्याशी जयवीर सिंह, कन्नौज प्रत्याशी सुब्रत पाठक, फर्रुखाबाद प्रत्याशी मुकेश राजपूत भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री की जनसभा के लिये तीन दिनों से चल रहीं तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। एसपीजी ने जनसभा स्थल से पांच किमी का क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस, पीएसी के अलावा औरैया, कन्नौज, मैनपुरी से भी पुलिस को बुलाया गया है।