पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर — देश को देंगे चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
काशी से खजुराहो वंदे भारत काशीवासियों के लिए खास तोहफा, शाम 5 बजे पहुंचेंगे बाबतपुर एयरपोर्ट

जन एक्सप्रेस वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं।
अपने संसदीय क्षेत्र से वे देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे।इनमें वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस काशीवासियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा मानी जा रही है।पीएम मोदी तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे और एक ट्रेन को वाराणसी से प्रत्यक्ष रूप से रवाना करेंगे।
चार वंदे भारत एक्सप्रेस से देश के रेल नेटवर्क को नई रफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी जिन चार वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, उनमें
1️⃣ वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस,
2️⃣ दिल्ली–अयोध्या–दरभंगा वंदे भारत,
3️⃣ इंदौर–जयपुर वंदे भारत, और
4️⃣ हावड़ा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के शुरू होने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देश के प्रमुख तीर्थ व सांस्कृतिक शहरों के बीच संपर्क भी मजबूत होगा।
शाम 5 बजे पहुंचेंगे बाबतपुर एयरपोर्ट, योगी और राज्यपाल करेंगी अगवानी
प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान शाम करीब 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है।पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान बनारस रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।इस अवसर पर वे प्रबुद्धजनों और स्थानीय नागरिकों को संबोधित करेंगे तथा रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।कार्यक्रम में रेल मंत्रालय के अधिकारी, सांसद, विधायक और हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहेंगे।प्रधानमंत्री के स्वागत में पूरा काशी शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है।वाराणसी रेलवे स्टेशन, कैंट रोड, लहरतारा, बरेका और बाबतपुर एयरपोर्ट रोड पर स्वागत तोरण द्वार और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह है।‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों के नए सेट में अत्याधुनिक तकनीक, उन्नत सीटें, बेहतर Wi-Fi और सुरक्षा प्रणाली दी गई है।रेल मंत्रालय के अनुसार, इन ट्रेनों से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।वाराणसी से खजुराहो मार्ग पर चलने वाली ट्रेन से पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी गति मिलेगी।






