दिल्ली/एनसीआर
वैश्विक व्यापार में भागीदारी बढ़ेगी: पीएम मोदी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति पर निर्णय से वृद्धि को गति मिलेगी और वैश्विक व्यापार में देश की भागीदारी बढ़ेगी। मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि लॉजिस्टिक क्षेत्र में प्रयासों से देश के किसानों तथा सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को विशेष रूप से लाभ होगा।
मंत्रिमंडल के एक अन्य निर्णय पर उन्होंने कहा, ‘‘उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मोड्यूल पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिये पीएलआई योजना पर मंत्रिमंडल के निर्णय से इस क्षेत्र में विनिर्माण और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।’’ मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति को मंजूरी दी। इसका मकसद परिवहन लागत में कमी और क्षेत्र के प्रदर्शन में में वैश्विक स्तर पर सुधार लाना है।