हिन्दू संगठनों ने फूंका असदुद्दीन ओवैसी का पुतला

मेरठ । महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में एआईएमआईएम पार्षदों द्वारा वंदे मातरम गायन के समय बैठे रहने का मामला तूल पकड़ गया है। शनिवार को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया और असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका।
हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने वंदे मातरम जिंदाबाद, भारत माता जिंदाबाद, ओवैसी मुर्दाबाद के नारे लगाए और ओवैसी का पुतला फूंका। इससे पहले पुतले को लातों और डंडों से पीटते हुए कहा कि वंदे मातरम का अपमान सहन नहीं होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में एआईएमआईएम के पार्षद वंदे मातरम गायन के समय खड़े नहीं हुए और न ही वंदे मातरम गाया। टोकने पर भी वह नहीं माने। पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए एआईएमआईएम पार्षदों की तहरीर पर तो मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन भाजपा की ओर से दी गई तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। हाथापाई दोनों ओर से हुई है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं।
सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि यह सारा बवाल ओवैसी की शह पर हुआ है। ओवेसी शहर में बवाल कराना चाह रहे हैं। ये लोग घटिया किस्म की राजनीति कर शहर का माहौल खराब करना चाह रहे हैं। शहर में लड़कियों के हिजाब खींचने के प्रकरणों में भी ओवेसी की पार्टी के लोगों का हाथ हैं। ये लोग शहर में हिंदू-मुस्लिम राजनीति करना चाह रहे हैं।