गंगा किनारे से हो पॉड टैक्सी का संचालनः संजीव चौधरी
हरिद्वार । शहर के अंदर संकरी गलियों एवं नगरवासियों की परेशानियों को देखते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला प्रशासन को पॉड टैक्सी का संचालन शहर के बाहर कराने का निवेदन किया है।
शुक्रवार को प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक आर्य नगर में आहूत की गई। बैठक में 30 अप्रैल को होने वाले प्रदेश व्यापार मण्डल के महाकुंभ में प्रदेश भर की अन्य मांगो के साथ पॉड टैक्सी के रूट को बदलने की मांग को प्रमुखता से उठाने पर सहमति बनी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल की संस्तुति पर स्नेहलता चौहान को जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आनन्द गोस्वामी को जिला मीडिया प्रभारी का पदभार सौंपा। वहीं युवा जिला अध्यक्ष अनुज सिंह की संस्तुति पर आशीष पंवार को युवा जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार शहर विश्व में अपने आप में अलग स्थान रखता है। पॉड टैक्सी जब शहर में चलेगी तो एक और नया अध्याय शहर की सुन्दरता से जुड़ जाएगा। पॉड टैक्सी आने से जाम से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। चौधरी ने कहा कि जनभावनाओं से सरकार को अवगत करा दिया है कि हरिद्वार में पॉड टैक्सी शहर के अंदर ना चलाकर गंगा के किनारे-किनारे चलाई जाए। इससे मेले और अन्य आयोजनों के साथ-साथ हरिद्वार में व्यापारियों को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से हरिद्वार का व्यापारी टूटा हुआ है। ऐसे में सरकार पॉड टैक्सी का रूट बदल कर गंगा किनारे से ले जाकर व्यापारी को राहत जरूर देगी।