पुलिस और एसएसबी ने 307 ग्राम स्मैक के साथ दो को दबोचा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रुपईडीहा, बहराइच। पुलिस और एसएसबी की टीम ने दो मादक द्रव्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 307 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जाती है। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर मादक द्रव्य तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के नेतृत्व में पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार की सुबह जोसना बीबी पत्नी सलीम निवासी लारेनपुर मानिक चौक थाना मानिक चौक जिला मालदा पश्चिम बंगाल को 170 ग्राम स्मैक व रिजवान उर्फ झींगुर पुत्र शौकत अली निवासी रूपईडीहा गांव थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को 137 ग्राम स्मैक के साथ दशहरा बाग कस्बा रूपईडीहा से गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जाती है।