पुलिस ने आठ जुआंड़ियों को जुआं खेलते पचास हजार रुपये के साथ किया गिरफ्तार

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत जरिया पुलिस ने जुआं खेलते आठ जुआंड़ियों को 50 हजार रुपये के साथ ही ताश के बावन पत्तों सहित किया गिरफ्तार। पुलिस ने जुआंड़ियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 162/2025 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की है। पकड़े गये जुआंड़ियों में थाना क्षेत्र के ग्राम वीरा निवासी 35 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र धर्मराज सिंह राजपूत, जबकि थाना क्षेत्र के जमखुरी निवासी 42 वर्षीय बलवान सिंह पुत्र बृजकिशोर राजपूत, वही थाना क्षेत्र के
करियारी निवासी 31 वर्षीय गंगाचरण पुत्र देवीशरण राजपूत, जबकि थाना क्षेत्र के खेड़ाशिलाजीत 50 वर्षीय नरेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण दत्त मिश्रा, वही थाना क्षेत्र के खेड़ाशिलाजीत निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजेश कुमार राजपूत, जबकि थाना क्षेत्र के खेड़ाशिलाजीत निवासी 36 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रभुदयाल राजपूत, वही थाना क्षेत्र के खेड़ाशिलाजीत निवासी 53 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र प्रभुदयाल राजपूत सहित थाना क्षेत्र के खेड़ाशिलाजीत निवासी 40 वर्षीय रामरतन पुत्र प्रेमचन्द्र राजपूत शामिल हैं। जबकि जुआंड़ियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खासतौर से एस आई रोहित यादव, एस आई दिलीप श्रीवास्तव, हैड कांस्टेबल शिवेन्द्र सिंह,
कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल अभिनव प्रताप सिंह सहित कांस्टेबल रोहित वर्मा शामिल रहे।






