पुलिस ने जुआ खेलते चार जुआंड़ियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जुआंड़ियों के पास से तीन हजार एक सौ रूपये के साथ ही बरामद किये ताश के बावन पत्ते

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की मुस्कुरा पुलिस ने चार जुआंड़ियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किये गये जुआंड़ियों में कस्बा निवासी 42 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र महेश्वरीदीन राजपूत, जबकि 33 वर्षीय अख्तर पुत्र साबिर , 40 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्वामीप्रसाद गुप्ता, 26 वर्षीय रविकरन पुत्र अनाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये जुआंड़ियों के पास पुलिस ने दो हजार दो सौ चालिस सहित तलाशी के दौरान आठ सौ साठ रुपये के साथ ही ताश के बावन पत्ते बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। जबकि पकड़े गये जुआंड़ियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 160/2025 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । वही
जुआंड़ियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खासतौर से एस आई मानवेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार सहित कांस्टेबल प्रदीप कुमार शर्मा शामिल रहे।






