उत्तर प्रदेशजौनपुरशाहगंज
किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

जन एक्सप्रेस \ शाहगंज : शाहगंज नगर के अम्बेडकर नगर, भादी मोहल्ले से किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे युवक को एंटी रोमियो की टीम ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। नगर के अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी अजय बहादुर पुत्र स्व मोतीलाल ने मोहल्ले के ही सुजीत कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद पर किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया। जिसमे पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 74 भारतीय न्याय संहिता व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में चालान भेज दिया।






