नशे के कारोबार का भंडाफोड़ पुलिस ने महिला समेत पाँच तस्करों को दबोचा

जन एक्सप्रेस जौनपुर: लाइनबाजार पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक महिला समेत पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 160 ग्राम नशीला पाउडर (हेरोइन), एक चार पहिया वाहन, तराजू-बटखरा, मोबाइल फोन, पन्नियां, रबर बैंड और 1800 रुपए नगद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम और स्वाट टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर की। पुलिस ने आरोपियों को पानी की टंकी के पास से घेराबंदी कर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुनित अस्थाना पुत्र दिनेश चन्द्र अस्थाना निवासी सीटी स्टेशन के पास, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर दिव्यम सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर तालिब पुत्र मो. रईश निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर राहुल सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी महरुपुर, थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर प्रमिला देवी पत्नी स्व. रामलाल निवासी केशवपुर, डीएम आवास के पीछे, थाना कोतवाली, जनपद चंदौली शामिल है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से बरामदगी में 160 ग्राम हेरोइन, एक छोटा तराजू, 10 बटखरा, लगभग 125 पन्नियां, रबर बैंड, चार पहिया वाहन (UP 62 CC 0097), दो कीपैड मोबाइल और 1800 रुपए नगद शामिल हैं। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और सफाई देने की बात अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में रखने की बात कही।
इस संबंध में थाना लाइनबाजार में मु0अ0सं0 323/25, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक धनंजय राय, अरविंद यादव, राजीव मल्ल, स्वाट प्रभारी चन्दन राय समेत हेड कांस्टेबल अमित राय, अवधेश सिंह, अखिलेश चौधरी, अभिनीत तिवारी, श्याम जी भारती, अनिल सिंह, राजेश सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, राजन भानु प्रताप, दिनेश प्रसाद, अभय कुमार, सत्य प्रकाश राय, दीपक मौर्या तथा महिला कांस्टेबल अंकिता सिंह, संयोगिता शुक्ला शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी और तेज़ किया जाएगा।






