उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़राज्य खबरें

मासूम बालक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बारात देखने गये लापता मासूम का सुबह खेत में मिला था शव

 जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाना क्षेत्र में एक बारात से लापता हुए सात वर्षीय मासूम बालक का शव अगले दिन सुबह बारात स्थल से थोड़ी दूर पर झाड़ियों में बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार अंतू थाना इलाके के चौबेपुर गांव निवासी बाबूलाल वर्मा का सात वर्षीय पुत्र यश कुमार रविवार शाम अपने पिता और दादा के साथ बारात में शामिल होने गया था। काफी देर तक वह परिजनों के साथ ही था। इस दौरान वह चाउमीन और टिकिया खाने के लिए रुका और कुछ देर बाद अचानक लापता हो गया। काफी देर तक परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद डायल- 112 व अंतू पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी देर रात तक बच्चे की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बारात स्थल से लगभग पांच सौ मीटर दूर मासूम बालक का शव बरामद हुआ। परिजन उसे तत्काल सड़वा चंडिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम का हाँथ टूटा हुआ था। शरीर पर चोट के निशान व खून देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव देखते ही परिजनों में रोना बिलखना मच गया। मासूम के दादा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी पश्चिमी बृजनन्दन राय और सहायक पुलिस अधीक्षक (सीओ सिटी) प्रशांत राज घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद परिस्थितियों और साक्ष्यों का गहनता से अवलोकन किया और संबंधित पुलिस टीम को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई तथा विस्तृत जांच के निर्देश दिए। पुलिस मासूम के हत्या की वजह तलाश करने के लिए हर पहलुओं का बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल मासूम की हत्या रंजिश में हुई है या फिर कुछ और कारण है। यही गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। सहायक पुलिस अधीक्षक ( सीओ सिटी ) प्रशांत राज ने बताया कि मृतक बच्चे के दादा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हर पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है। दोषी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button