जौनपुर में शातिर चोरों पर पुलिस का शिकंजा अन्तर्जनपदीय गैंग का वांछित सदस्य गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने अन्तरजनपदीय चोरी की वारदातों में सक्रिय शातिर गिरोह के एक और वांछित सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह अब तक 15 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उल्लेखनीय है कि इसी गैंग के सरगना सहित पाँच अपराधियों को पुलिस ने अक्टूबर माह में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।
घटना का पृष्ठभूमि
दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को थाना गौराबादशाहपुर में मुकदमा संख्या 225/25 धारा 109(1)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। मुकदमे में महेन्द्र मौर्या, चन्दन सेठ, राज सोनी उर्फ रजत सोनी, सूरज यादव उर्फ लल्लू, ऋषि साहू, अभिमन्यु, राजेश कुमार, जयप्रकाश सोनी, भोलू पण्डित उर्फ आनन्द प्रकाश, सोनू सेठ, आशीष यादव, अमन उर्फ छर्रा तथा सौरभ हरिजन सहित कुल 13 अभियुक्त नामजद किए गए थे। इनमें से पाँच अभियुक्त पहले से वांछित चल रहे थे जिनकी खोज में पुलिस लगातार सुरागरसी-पतारसी कर रही थी।
गिरफ्तारी का विवरण
शनिवार 08 दिसंबर 2025 को उ0नि0 रवि प्रकाश एवं उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सोनू सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी, निवासी ग्राम भलुवाही, बदलापुर, जौनपुर, बनरहिया बाग के पास देखा गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर उसे सुबह लगभग 10:40 बजे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के पश्चात अभियुक्त को थाना लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार सोनू सोनी मुकदमा संख्या 225/25 में धारा 317(2)/61(2) बीएनएस के तहत वांछित चल रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
– उ0नि0 रवि प्रकाश (चौकी प्रभारी कस्बा गौरा)
– हे0का0 वीरेन्द्र यादव
– का0 सुधीर साहू
पुलिस का कहना है कि गिरोह के शेष सदस्यों की तलाश में दबिशें जारी हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।






