उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जौनपुर से लापता हुई दो बहनों को पुलिस ने प्रयागराज में खोज निकाला

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : लापता हुई दो बहनों को पुलिस ने प्रयागराज से बरामद किया है। युवतियों के चाचा ने पड़ोस के दो युवकों पर बहनों को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया था। आरोप के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।
बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी दो बहनें 1 फरवरी की रात करीब 1:30 बजे घर से लापता हो गईं। बहनों के चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था, कि पड़ोस में रहने वाले आदित्य पुत्र विकास राजभर ने विनीता को और नीरज पुत्र प्रकाश ने रंगीता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि दोनों बहनें अपने घर से बिना बताए झगड़ा करके इलाहाबाद चली गई थी। दोनों को बरामद कर उनका बयान, मेडिकल एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।






