वायरल
पुलिस ने अगहन मास अमावस्या मेले मे आये हुये श्रद्धालुओं को लाई का डुढ़ा वितरित किये
चित्रकूट /रविवार को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी मण्डी समिति उ0नि0 श्यामदेव सिंह की उपस्थिति में सीतापुर मेला क्षेत्र में अगहन मास अमावस्या मेला के अवसर पर दर्शन करने के लिये आये हुये श्रद्धालुओं को 02 कुटंल लाई का डुढ़ा वितरण किये गये।