लूटकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा : पीड़ित ही निकला मास्टरमाइंड
प्रेमिका को मुकदमे में फंसाकर पीछा छुड़ाने के लिए रची साजिश

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: जिले में बीते रविवार को देर रात रानीगंज थाना इलाके के एक पेट्रोल पंप के पास आशीष कुमार गुप्ता के साथ हुई फर्जी लूट का खुलासा पुलिस ने वृहस्पतिवार को करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूटकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़ित आशीष कुमार गुप्ता ही निकला जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी लूट की कहानी गढ़ी थी। नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में फर्जी लूट की कहानी रचने वाले आरोपी आशीष गुप्ता के साथ ही इसमें शामिल गोलू सिंह शेखर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट की अंगूठी के साथ ही एक पल्सर बाइक व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आशीष गुप्ता व गोलू सिंह शेखर ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों रुद्राक्ष शुक्ला और श्याम मिश्रा के साथ मिलकर झूठी लूट की कहानी रची थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में आशीष गुप्ता ने बताया कि मेरा रानीगंज बाजार में फिजियोथैरेपी सेंटर नामक क्लीनिक है। मेरी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई है। शादी से पहले मेरी एक लड़की से जान-पहचान थी, जो मुझसे शादी करने का दबाव बना रही थी। मैं पहले से विवाहित होने के कारण परेशान रहता था, मानसिक तनाव के कारण नींद की गोलियाँ भी खाता था । मैंने यह बात अपने मित्र गोलू सिंह उर्फ शेखर सिंह से साझा की, जिस पर हमने यह योजना बनाई कि क्यों न मेरे ऊपर एक झूठी लूट व फायरिंग की घटना कराई जाए, जिससे उस लड़की को फंसाया जा सके और वह डरकर मेरा पीछा छोड़ दे। फिलहाल लूट की फर्जी कहानी रचने वाले आरोपी आशीष गुप्ता और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बाकी घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।






