गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के महामंत्री के घर हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
चार शातिर चोर गिरफ्तार, लाइसेंस रिवाल्वर और चोरी के नकदी और गहने बरामद
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित मोहल्ला रायपुर राजा निवासी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी के महामंत्री और एलआईसी एजेंट के घर मंगलवार को चोरों ने दिन दहाड़े लाइसेंसी रिवाल्वर समेत करीब 20 लख रुपए की नकदी और गहने चोरी कर लिए थे। घटना तक घटित हुई जब वह अपनी पत्नी के साथ बेटे को लखनऊ एयरपोर्ट छोड़ने गए थे। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वापस लौटने पर भूपेंद्र सिंह ने कोतवाली विहार थाने पर मामला दर्ज कराया था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खाली और फोरेंसिक टीम के साथ घर की छानबीन की थी आखिर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर लिया इस मामले में चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की रिवाल्वर, नकदी और गहने भी बरामद कर लिए हैं।
कोतवाली देहात अंतर्गत मोहल्ला रायपुर राजा निवासी सरदार भूपेंद्र सिंह एलआईसी एजेंट के साथ ही गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंध कमेटी के के महामंत्री भी हैं। भूपेंद्र का बेटा कनाडा जा रहा था। इस पर सरदार भूपेंद्र सिंह बेटे को अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ छोड़ने के लिए सोमवार सुबह पत्नी के साथ कार से लखनऊ चले गए थे। सरदार भूपेंद्र सिंह का घर खाली देखकर दिन में स्कूटी सवार चोरों ने घर पर धावा बोल कर लाइसेंसी रिवाल्वर नकदी और गहने चोरी कर लिया था। करीब 20 लख रुपए की संपत्ति चोरी कर चोर दीवार से कूद कर भाग रहे थे तभी मोहल्ले के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी, इस पर पड़ोस के लोगों ने शोर मचाते हुए सरदार भूपेंद्र सिंह को मोबाइल पर सूचना दी थी।
पुलिस के लिए चोरी की यह घटना सबसे बड़ी चुनौती थी। खुले साहित्य प्रशांत वर्मा अपर पुलिस शिक्षक नगर ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकार नगर आरके सिसोदिया तथा पारिवारिक शिक्षक कोतवाली देहात मनोज कुमार पांडे को चोरी की घटना का अनावरण करने के लिए निर्देश दिए थे। जिस पर कोतवाली देहात पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत इकट्ठा किया। जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर अफजल पुत्र जुबेर 26 वर्ष इरफान पुत्र नजर मोहम्मद 22 वर्ष इरशाद पुत्र मुमताज 24 वर्ष निवासी नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ और आशीष सिंह पुत्र स्वर्गीय संदीप सिंह 35 वर्ष निवासी मीरा खेल पूरा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से चोरी के 12 लाख कीमत के गहने, नकदी लाइसेंस रिवाल्वर, स्कूटी आदि बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी शातिर चोर हैं। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह रामचंद्र हेड कांस्टेबल अर्जुन गौड़, कांस्टेबल धनंजय यादव, सुनील कुमार, अनुराग शर्मा, विराट यादव भी शामिल रहे चोरी की घटना के खुलासे से मोहल्ले के लोगों में सुरक्षा की भावना जगी है।