देश
आगामी त्योहारों को देखते हुए भीतरी शहर में पुलिस का रूट मार्च
जोधपुर । आगामी दिनों में शहर में पर्व और त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने अभी से सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखनी शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह भीतरी शहर के कई इलाकों में पुलिस ने रूट मार्च किया।
एसीपी केंद्रीय मंगलेश चुंडावत ने बताया कि सुबह सात बजे यह रूट मार्च नई सडक़ से आरंभ किया गया जोकि घंटाघर घुमटी होते हुए कपड़ा बाजार, कंदोई बाजार, सर्राफा बाजार, लाडजी का कुआं चौकी, बालवाड़ी स्कूल रोड से होते हुए जालोरी गेट चल चला। इस दौरान एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह के साथ स्वयं एसीपी केंदीय मंगलेश चूंडावत भी थी। साथ ही पुलिस के काफी जवान इस रूटमार्च में शामिल रहे। यह रूटमार्च आगामी पर्वों एवं त्योहारों के मद्देनजर निकाला गया है साथ ही रूटिन प्रक्रिया में इसे निकाला गया।