पुलिस ने डोईवाला में पुतला दहन से लिया सबक
ऋषिकेश । डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किये जाने से सबक लेते हुए पुलिस ने यूथ कांग्रेस के ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने के प्रयास को शनिवार को विफल कर दिया।
युवक कांग्रेस जिला प्रशासन को बिना सूचना दिए बिना देहरादून तिराहे पर आज दोपहर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किये जाने का प्रयास किया, लेकिन इसकी की सूचना मिलते ही खुफिया विभाग और पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई। विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ऋषिकेश गौरव राणा के नेतृत्व में दून तिराहे ऋषिकेश पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किए जाने का प्रयास को विफल करते हुए उनसे पुतला छीन लिया। इसमें पुलिस और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में आपस में धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस पुतला को छीनकर कोतवाली ले आयी। इसके पश्चात कांग्रेस ने देहरादून रोड कोतवाली ऋषिकेश के बाहर रोड पर बैठकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद, पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए गए।
यह पुतला दहन कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल और किसान नेताओं का डोईवाला में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने पर पुलिस के मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में किया जा रहा था।