उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़राज्य खबरें

युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़:  जिले के सांगीपुर थाना इलाके के कमयनपुर बाजार में सोमवार देर शाम खरीदारी करने आये एक युवक कीे गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार लालगंज के उधरनपुर निवासी मुस्तकील ( 26 वर्ष ) सोमवार शाम किसी काम से सांगीपुर थाना इलाके के कमयनपुर बाजार में आया था। तभी पहले से ही घात लगाए बगल गांव के युवक ने रंजिश को लेकर तमंचे से उस पर गोली चला दी। मौके पर ही उसकी माैत हो गई। गोली मारकर भागते हुए हमलावर को जब लोगों ने दौड़ाया तो वह गांव के ही एक घर के तीसरे मंजिल की छत पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही सीओ लालगंज व एसओ सांगीपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस के अनुसार हमलावर अमान पुत्र अमजद निवासी असावां सांगीपुर है। वह छत से ही कहता रहा कि मुस्तकील ने उसे मारा था, गाली दी थी। कई बार बेइज्जत किया था, इसलिए गोली चला दी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को भरोसे में लेते हुए उसे छत पर जाकर पकड़ा व उसके पास से तमंचा बरामद किया। पकड़े जाने के बाद वह कहने लगा कि मुस्तकील भी तमंचा लिए था छीना झपटी में गोली चल गई। भरे बाजार घटना से अफरा-तफरी मच गई। एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि आरोपी और मृतक दिल्ली में नौकरी करते थे। वहां दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कुछ दिन पहले दोनों गांव आए थे। उसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button