प्रह्लाद जोशी बोले- भाजपा फिर बनाएगी सरकार
कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। सत्ता पक्ष भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक ओर जहां कांग्रेस ने अपने कुछ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। तो ही भाजपा की ओर से फिलहाल सूची जारी नहीं की गई है। इसको लेकर भी जबरदस्त वार-पलटवार का दौर जारी है। इन सबके बीच केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी सीईसी की बैठक के लिए आज दिल्ली जा रहा हूं। हम जितनी जल्दी हो सके सभी सीटों को अंतिम रूप देंगे। बीजेपी बहुमत हासिल करेगी और कर्नाटक में सरकार बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया में से किसी के भी मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस पार्टी को बहुमत हासिल कर के सत्ता में आना होगा, वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि वे कभी भी जादूई आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगे, इसलिए सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार के सीएम बनने का कोई सवाल ही नहीं होता। वहीं, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि बिना किसी समस्या के हमने 2 लिस्ट जारी कर दी है, BJP अभी तक अपनी एक लिस्ट भी जारी नहीं कर पाई। मुझे विश्वास है कि हम अपनी सरकार बनाएंगे। युवा पीढ़ी और नए चेहरों को आगे बढ़ाया जा रहा है, नई लिस्ट जल्द जारी की जाएगी।
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने तो दो तिहाई सीटों पर घोषणा कर दी, लेकिन BJP एक भी सीट की घोषणा नहीं कर पाई। मैं नड्डा साहब से पूछता हूं कि आप क्यों डर रहे हैं, क्या नड्डा साहब, मोदी जी, अमित शाह और बोम्मई जी को लगता है कि सीटों की घोषणा करने से पार्टी में भगदड़ मच जाएगी? इसके जवाब में कर्नाटक सरकार में मंत्री के सुधाकर ने कहा कि मैं सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं कि वे हमारी लिस्ट को लेकर इतने परेशान क्यों हैं