रामघाट पर पूजा अर्चन कर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया प्रसाद

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: बांदा मंडल के आयुक्त अजीत कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में महाकुंभ 2025 व मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर रामघाट पर विधिवत पूजा अर्चन का आयोजन किया गया। इस पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
मंडल आयुक्त ने बताया कि यह आयोजन 5 तारीख तक चलेगा और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाने-पीने की समस्या न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर बिजली और पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। आयुक्त ने यह भी कहा कि मेले में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
अधिशासी अधिकारी कर्वी को साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकार राजकमल, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।