प्रतापगढ़ : एक बार फिर सड़कों पर उतरेगा गरुण वाहिनी दस्ता, एसपी ने किया शुभारम्भ

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को पुलिस लाइन से एसपी दीपक भूकर ने गरुण वाहिनी दस्ते का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गरुण वाहिनी दस्ता अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, टाइनी शाखाओं, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बालिकाओं के स्कूलों के पास अचानक पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी लेगा। इस दौरान एसपी दीपक भूकर ने कहा कि यह पहल जिले में जन सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में सुधार हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। गरुण वाहिनी दस्ता नियमित गश्त एवं विशेष अभियान के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देगा। गरुण वाहिनी दस्ता कंट्रोल रूम के डायरेक्ट टच में रहेगा जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया एवं समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। आम जनता और व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा जताने के लिए जिले में एक बार फिर गरुण वाहिनी सड़कों पर उतरी है जो 24 घंटे चेकिग, गश्त करेंगी। गौरतलब हो कि इसके पहले जिले में एसपी रहे देवरंजन वर्मा ने गरुण वाहिनी दस्ते का गठन किया था। इस दस्ते में तीन बाइक पर एक दारोगा और पांच सिपाही रखे गए थे। जो एक साथ थोड़ी-थोड़ी दूर के अंतराल पर चलते थे। और एक बार फिर एसपी दीपक भूकर ने जिले में अपराध के मद्देनजर गरुण वाहिनी दस्ते को सक्रिय किया है। कार्यक्रम में एएसपी पूर्वी शैलेन्द्र लाल, एएसपी पश्चिमी बृज नंदन राय, सहायक पुलिस अधीक्षक (सीओ) प्रशांत राज, सीओ लाइन शिवनारायण मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने गरुण वाहिनी दस्ता के सदस्यों को सतर्क, अनुशासित और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गरुण वाहिनी दस्ता सुबह पांच से दस बजे तक और शाम को पांच से दस बजे तक क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। ये दस्ता क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों की तलाशी करेगा। इनके पास हैंडसेट होगा और ये सीधे कंट्रोल रूम के टच में रहेंगे। किसी भी घटना पर सीधे सूचना का आदान प्रदान होते ही ये दस्ता सक्रिय हो जायेगा।






