प्रयागराज: पांचवीं के छात्र को कार ने रौंदा, मौत…
प्रयागराज: उतरांव थाना के रहीम पट्टी के पास हाइवे पर सड़क पसर करते वक्त 12 वर्षीय पांचवीं के छात्र को कार ने रौंद दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी। घरवालों को सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले रोते बिलखते पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रहीम पट्टी थाना उतरांव निवासी स्व. जंग बहादुर बिंद की पहले ही मौत हो चुकी थी। उनका बेटा रवि 12 वर्ष बुधवार को राज ढाबा के पास दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था। सामान लेकर वह अपने घर वापस लौट रहा था। हाईवे पार करते समय प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार भी उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें किशोर रवि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मृतक तीन भाई चार बहनों में पांचवें नंबर का था। मृतक रवि पांचवीं का छात्र था। रवि की मौत से मां सुमित्रा का रो-रो कर बेसुध हो गयी। बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया।