मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारी शुरू
जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने दी जानकारी, 07 फरवरी 2026 को होगा अंतिम प्रकाशन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि इस पुनरीक्षण का उद्देश्य पात्र मतदाताओं को सूची में सम्मिलित करना और अपात्र मतदाताओं को विलोपित कर स्वस्थ एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना है।
4 नवंबर से 04 दिसंबर तक घर-घर पहुंचेगा बीएलओ
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर से प्रारंभ हुई तैयारी प्रक्रिया के बाद 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। प्रत्येक बीएलओ कम से कम तीन बार भ्रमण करेगा ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
09 दिसंबर से 08 जनवरी तक दावे-आपत्तियाँ दाखिल होंगी
आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके बाद 08 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज की जा सकेंगी। दावे-आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
ऑनलाइन भी कर सकेंगे पंजीकरण
नए मतदाताओं के लिए फार्म-6, नाम विलोपन के लिए फार्म-7 तथा संशोधन/स्थानांतरण हेतु फार्म-8 निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची में नाम देखने या ऑनलाइन पंजीकरण हेतु वेबसाइट voters.eci.gov.in उपलब्ध है।
जनपद में कुल 3531 मतदान केन्द्र, 361 सुपरवाइजर तैनात
जनपद जौनपुर के नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3531 मतदान केन्द्र और 2142 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। इन पर 3531 बीएलओ एवं 361 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है।
एक नजर मतदाता संख्या पर
जनपद में कुल 35.70 लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 18.59 लाख पुरुष, 17.11 लाख महिलाएं और 146 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। आयोग के मानक के अनुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर पुनर्संयोजन किया जा रहा है।
बीएलए की आंशिक तैनाती पूरी
डीएम ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की तैनाती हेतु दो बार बैठक की गई। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंशिक बीएलए सूची उपलब्ध कराई गई है, जिसे संबंधित ईआरओ के माध्यम से बीएलओ को सौंपा जा चुका है।
स्नातक व शिक्षक निर्वाचन नामावली का भी पुनरीक्षण जारी
आयोग ने 01 नवम्बर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विधान परिषद (स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों) की निर्वाचक नामावलियों के De-Novo पुनरीक्षण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए फार्म-18 (स्नातक) और फार्म-19 (शिक्षक) में आवेदन लिए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी की अपील
डीएम ने आमजन से अपील की कि प्रत्येक पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने कहा मतदाता सूची में आपका नाम लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान है। यह आपका अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है।”






