उत्तर प्रदेशधर्मबहराइच

रूपईडीहा थाने में तेज हुई जन्माष्टमी की तैयारी

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता 

रूपईडीहा, बहराइच। आदर्श थाना रूपईडीहा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। सादगी के साथ मनाया जाने वाले इस त्यौहार में हर धर्म और जाति के लोग अपनी सहभागिता करते हैं। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण कथानक है श्री कृष्ण का जन्म जेल की सलाखों के पीछे हुआ था। शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्णा एक अच्छे सेनानायक योध्या भी थे। इसलिए पुलिस प्रशासन, जेल प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियां सभी इस पर्व को बहुत ही खूबसूरत तरीके से मनाते हैं।

एकदिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां चहुंओर शुरू हो गई हैं। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मंदिर की साज-सजावट की जा रही है। पुलिस महकमे के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। पुलिस विभाग में अन्य किसी त्योहार को लेकर उतना उत्साह नहीं होता जितना जन्माष्टमी पर होता है। इसलिए जेल से लेकर थानों तक में हर साल आयोजन किए जाते हैं। इसके लिए पुलिस कर्मचारी पहले से तैयारी में जुट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button