
देहरादून, 21 जून 2025 | जन एक्सप्रेस ब्यूरो उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन ने चुनावी मशीनरी को सक्रिय कर दिया है। हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के बाकी 12 जनपदों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान दो चरणों में कराया जाएगा। पहला चरण 10 जुलाई और दूसरा 15 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 19 जुलाई को सम्पन्न कराई जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया 25 जून से 28 जून तक चलेगी। 29 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। पहले और दूसरे चरण के लिए प्रतीक चिन्ह क्रमशः 3 और 8 जुलाई को आवंटित होंगे।
देहरादून जनपद में दो चरणों में होंगे चुनाव – पहले चरण में चकराता, कालसी और विकासनगर, तथा दूसरे चरण में डोईवाला, रायपुर और सहसपुर में मतदान होगा।
शनिवार को नगर निगम हॉल में आयोजित पहले प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियाँ समझाई गईं। प्रशिक्षण की अध्यक्षता परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष और पारदर्शी होना चाहिए – इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आरओ-एआरओ को नामांकन से लेकर मतगणना तक की हर प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने चेताया कि जाति प्रमाणपत्र केवल उत्तराखंड सरकार के सक्षम अधिकारी से ही मान्य होगा।
सभी अधिकारियों को आरओ हस्तपुस्तिका का गहन अध्ययन करने और आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्वाचन संबंधी शंकाओं का मौके पर समाधान भी किया गया।






