संस्थापक की पुण्यतिथि पर कालेज के छात्रों की प्रस्तुति ने मोहामन

जन एक्सप्रेस/खुटहन (जौनपुर):श्रीकृष्ण इंटर कालेज गजेन्द्रपुर के संस्थापक विक्रमाजीत सिंह की पुण्यतिथि पर कालेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रीय गीत, एकांकी नाटक, कौव्वाली , नृत्य आदि देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व एमएलसी प्रिंशू सिंह रहे।अतिथि द्वय ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के बाद संस्थापक की प्रतिमा का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूर्व सांसद ने कहा कि स्व विक्रमाजीत सिंह का समाज के प्रति किया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह शैक्षिक उन्नति के प्रणेता के साथ साथ सामाजिक चेतना के अग्रदूत रहे। प्रिंशू सिंह ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इनके शिक्षित होने से दो कुल प्रकाशमान होते हैं। अंत में अतिथियों ने प्रांगण में बनाए गए सामुदायिक प्रसाधन केंद्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक कृष्ण देव दूबे ने किया। पेंशनर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने आगतो का स्वागत किया।






