बिहार की जीत पर जौनपुर में जश्न, भाजपा कार्यालय में बांटी गई मिठा, फोड़े गए पटाखे

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सिहिपुर में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
इस अवसर पर उपस्थित राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा “यह जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। अब जनता केवल परफॉर्मेंस के आधार पर जनादेश देती है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं को जीत की बधाई दी। साथ ही बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा “बिहार की जीत जंगलराज पर सुशासन की जीत है। बिहारवासियों का एक-एक वोट घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी राजनीति के खिलाफ मोदी सरकार की नीति पर विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक की राजनीति करने वालों को जनता ने सख्त संदेश दिया है।”
उन्होंने कहा कि एनडीए को भारी बहुमत इसलिए मिला क्योंकि उसने राज्य के विकास का ठोस ट्रैक रिकॉर्ड दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भी उन्होंने जीत की बधाई दी।
जश्न के इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्र, बांकेलाल सोनकर, जिला महामंत्री सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, रामसूरत मौर्य, राम सिंह मौर्य, आमोद सिंह, सुशांत चौबे, दिव्यांशु सिंह, मेराज हैदर, जसविंदर सिंह, सीमा तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।






