अपराधउत्तर प्रदेशजौनपुर

फोन कॉल बना मौत का पैगाम! युवक की झाड़ियों में मिली लाश

घर से 500 मीटर दूर मंदिर के पास मचा हड़कंप

जन एक्सप्रेस। जौनपुर :मरियाहू कोतवाली क्षेत्र के उसरी रजमलपुर गांव में रविवार की शाम सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव निवासी सोनू तिवारी (पुत्र अरविंद तिवारी) को अज्ञात नंबर से आए एक फोन कॉल ने मौत के मुंह में पहुँचा दिया। युवक का शव गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर मंदिर के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सोनू तिवारी को शाम 5 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। इसके बाद उसने पत्नी से कहा कि “मैं बाहर जा रहा हूँ, जरूरी बात है।” लेकिन किसे पता था कि यह बाहर जाना उसका अंतिम सफर बन जाएगा। कुछ ही देर बाद गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई कि सोनू का शव मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है।

सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। सोनू अपने पीछे 6 महीने की मासूम बच्ची और पत्नी को बिलखता छोड़ गया। बूढ़े मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों में इस नृशंस हत्या को लेकर भारी आक्रोश है। क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो और मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिले।क्या यह एक सोची-समझी साजिश थी या किसी रंजिश का अंजाम? पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा पूरा सच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button