उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अंडरपास का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन…

Listen to this article

बदायूं:  जनपद में रेलवे क्रॉसिंग की वजह से यातायात बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को दूर करने के रेलवे ने अब अंडरपास बनाने का फैसला लिया है। जिले में दस स्थानों पर अंडरपास बनाए जाएंगे इनका 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठ कर वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पूरे देश में कई जिलों के अंडरपास का उदघाटन किया जाएगा।

जिले में कई जगहों से रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग लगा कर ट्रेनों को पास कराया जाता है। जिससे रेलवे क्रासिंग के दोनो ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग जाती है। वाहनों के जाम में विशेष रूप से स्कूली वाहनों एवं एम्बुलेंस को सबसे अधिक दिक्कत होती है। ट्रेन गुजर जाने के बाद भी वाहन पास होने में काफी समय लगता है। यह स्थिति दिन में सात से आठ बार होती है। जिससे रेलवे क्रासिंगों पर यातायात बाधित रहता है।

रेलवे क्रासिंग पर यातायात सुचारू बनाए रखने को रेलवे ने जगह जगह अंडरपास बनाने का निर्णय लिया है। शहर में कचहरी रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाया जा चुका है। जिससे अब इस रोड पर यातायात बाधित नहीं होता है और न ही रेलवे क्रासिंग की वजह से जाम लगता है। इसी तरह अब अन्य दस स्थानों पर अंडरपास बनाए जाने का निर्णय लिया है।

इनमें कुंवरगांव क्षेत्र में खुलीतारपुर, बिनावर के निकट महमदपुर गांव के पास, घटपुरी, खुनक, शहर में नगला शर्की, ओवर ब्रिज और रेलवे स्टेशन के बीच में बसोमा, गठोना आदि स्थानों पर अंडरपास बनाए जाने हैं इसी तरह प्रदेश के अन्य जनपदों में एवं देश के अन्य हिस्सों में भी अंडरपास बनाए जाने हैं इन सभी का 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुनने को नगला शर्की गांव के पास रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां पर रेलवे प्रशासन द्वारा बड़ी सी एलईडी लगाई जाएगी जिससे पर प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद देश को सम्बोधित करेंगे।

रेलवे के पी. डब्लू. आई. केएन सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के सभी अंडरपास का वर्चुअल उद्घाटन किया जाना है । इसके लिए आज ही तैयारी कर ली गयी है। जिन स्थानों पर अंडरपास बनाए जाने हैं वह स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। और वहां की लोकेशन पहले ही रेलवे प्रशासन को भेज दी गयी है। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button