Operation sindoorउत्तर प्रदेशकानपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

आज कानपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, 11 अहम परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को कानपुर में करीब सवा दो घंटे बिताएंगे इस दौरान करीब 470 अरब की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे

जन एक्सप्रेस/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है। इसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल तक इंतजामों को दुरुस्त किया गया है। कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी की पहलगाम आतंकी हमले में जान जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार शहर में आ रहे हैं। पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले ही तय था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद इसे आगे बढ़ाया गया। अब जब पीएम मोदी शहर में होंगे तो पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को सबक सिखाया जा चुका है। पीएम मोदी ने बंगाल की धरती से एक दिन पहले ही कहा है कि अभी भी ऑपरेशन सिंदूर जारी है। ऐसे में पीएम मोदी के आगमन पर कानपुरवासियों का जोश हाई है।

शुभम द्विवेदी के परिजनों से करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। कानपुर सांसद के जरिए शुभम के परिजनों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था। शुभम के पिता का कहना है कि हमारे बेटे ने आतंकियों के सामने हौसला दिखाया। उसे अपने हिंदू होने पर गर्व था। इस कारण आतंकियों ने उसकी जान ले ली। पीएम मोदी से शुभम के परिजन शहीद का दर्जा देने की मांग कर सकते हैं।

परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
पीएम मोदी कानपुर में 47,600 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें कानपुर में अंडरग्राउंड मेट्रो, पनकी एवं घाटमपुर पावर प्लांट के अलावा सोनभद्र, बुलंदशहर एवं एटा के पावर प्लांट भी शामिल हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है

इन परिसोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास:

  • कानपुर के बिनगांव में 296.33 करोड़ की लागत से 40 एम नर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण होगा।
  • कानपुर में 28.70 करोड़ की लागत से पनकी मंदिर पर पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज पुल के निर्माण का लोकार्पण होगा।
  • कानपुर में 36.88 करोड़ की लागत से पनकी मंदिर पर पनकी रोड पर पनकी धाम क्रॉसिंग के ऊपर रेल ओवरब्रिज सेतु के निर्माण का लोकार्पण होगा।
  • कानपुर के बिठूर विधानसभा में 11.92 करोड़ की लागत से फायर ब्रिगेड सेंटर के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का लोकार्पण होगा।
  • ग्रेटर नोएडा में 153.28 करोड़ की लागत से 132 केवी उपकेंद्र ईकोटेक-8 के निर्माण का लोकार्पण होगा।
  • ग्रेटर नोएडा में 168.84 करोड़ की लागत से 132 केवी उपकेंद्र ईकोटेक-10 के निर्माण का लोकार्पण होगा।
  • बुलंदशहर में 1320 मेगावाट का खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण होगा।
  • सोनभद्र में 1660 मेगावाट का ओबरा थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिट का लोकार्पण होगा।
  • एटा में 1320 मेगावाट का जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिट का लोकार्पण होगा।
  • कानपुर में औद्योगिक विकास के लिए 113 करोड़ की लागत से गौरिया-पाली मार्ग फोरलेन दो किलोमीटर में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
  • कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर के तहत 187.37 करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज हाईवे नर्वल मोड़ से साढ़े होते हुए कानपुर डिफेंस नोड तक फोरलेन से जोड़ने के लिए मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
  • ग्रेटर नोएडा में 140.73 करोड़ रुपये की लागत से 220 केवी उपकेंद्र सेक्टर-28 यीडा के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर 30 लोगों से मुलाकात
पीएम मोदी दोपहर बाद 2:10 बजे विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। चकेरी एयरपोर्ट पर उनके 30 लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम है। इसमें शुभम द्विवेदी के भी परिजन होंगे। वहां से 35 मिनट बाद यानी 2:45 बजे हेलीकॉप्टर से सीएसए यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से मैदान में बने जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी से मिलने वाले सभी लोगों की कोविड जांच के निर्देश एसपीजी की ओर से जारी किए गए हैं।

पीएम मोदी का कानपुर में कार्यक्रम:

  • दोपहर 2:10 बजे: पीएम नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2:15 बजे: पीएम मोदी सीएसए यूनिवर्सिटी के लिए निकलेंगे।
  • दोपहर 2:35 बजे: पीएम मोदी सीएसए यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2:40 बजे: पीएम मोदी जनसभा स्थल के लिए निकलेंगे।
  • दोपहर 2:45 बजे: पीएम मोदी जनसभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2:45 से 2:50 बजे: पीएम मोदी का स्वागत होगा।
  • दोपहर 2:50 से 2:57 बजे: सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा।
  • दोपहर 2:57 से 3:10 बजे: पीएम मोदी 17 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
  • दोपहर 3:10 बजे से 3:45 बजे: पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 3:45 बजे: पीएम जनसभा स्थल से सीएसए हेलीपैड के लिए निकलेंगे।
  • दोपहर 3:50 बजे: पीएम मोदी सीएसए यूनिवर्सिटी से निकलेंगे।
  • शाम 4:10 बजे: पीएम मोदी चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • शाम 4:45 बजे: पीएम मोदी चकेरी एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

 

कानपुर को मिलेंगी तीन परियोजनाएं

  • पीएम मोदी के आगमन पर कानपुर को तीन बड़ी परियोजनाएं मिलेंगी। इसमें पनकी पावर प्लांट शामिल है। पावर प्लांट की 660 मेगावाट यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। यह निर्माण 8305.16 करोड़ रुपय की लागत से पूर्ण कराया गया है। 8 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था। अब वही लोकार्पण करेंगे।
  • कानपुर को दूसरा प्रोजेक्ट नियवेली पावर प्लांट का मिलने वाला है। घाटमपुर स्थित इस पावर प्लांट की 660 मेगावाट की तीन यूनिट को 9337.68 करोड़ की लागत से कराया गया है। इसका शिलान्यास भी पीएम ने ही किया था। वहीं, तीसरा प्रोजेक्ट अंडरग्राउंड मेट्रो का है।
  • कानपुर शहर में पहली बार सेंट्रल स्टेशन से चुन्नीगंज स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो का संचालन शुरू होगा। 2120 करोड़ रुपये की लागत से इस सेक्शन का निर्माण कराया गया है। दूसरे चाध्स में चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का संचालन होगा। 31 मई से आम लोग सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आईआईटी से सेंट्रल तक इससे सफर कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button