:जौनपुरjaunpurउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

जनता की समस्याएं हल करना प्राथमिकता: विधायक रमेश सिंह

अधिकारियों को समस्याओ को गंभीरता से लेने का दिया निर्देश

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने बुधवार को स्थानीय डाक बंगले में आयोजित जनता दरबार मे आमजन की समस्याएं सुनकर उन्हें अधिकारियों को हल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। इसलिए उसके निस्तारण के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। जन समस्याओं को हल करते समय नियम कानूनों के साथ ही व्यवहारिकता का भी ध्यान दें। सिर्फ नियमों के आधार पर ही समस्याओ का निस्तारण करना आसान नहीं है। अक्सर शिकायतें मिल रही है कि जिम्मेदार आम जनता को नियमों का हवाला देकर काम करने से अधिक उन्हें घुमाने में रूचि रखते हैं। उन्हें ध्यान देना होगा कि जनता उनके कार्य व्यवहार का का आइना है। हर बात हमारे पास व शासन के पास पहुंचती है।
इस दौरान एसडीएम कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, राजेश सिंह, राम अलप यादव, हरिश्चंद्र बिंद, दीपक सिंह, छोटेलाल बिंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button