जौनपुर में प्राइवेट बस हाईवे पर पलटी, 4 की मौके पर मौत
आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस लखउवा हाईवे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा बक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
सूचना मिलते ही बक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना जिले भर में सनसनी का कारण बन गई है।
तेज रफ्तार, लापरवाही और सिस्टम की अनदेखी एक बार फिर मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ी।