
जन एक्सप्रेस श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल ने मलवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC) के संचालन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई टीम का गठन किया है जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर, विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति रह चुके प्रो. डी.एस. नेगी को MMTTC के निदेशक के रूप में पदभार सौंपा गया है। प्रो नेगी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि नई टीम के साथ शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और संस्थान की गतिविधियों को गति देने में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल कुंवर सिंह को संयुक्त निदेशक, फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोमेश थपलियाल और शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमर जीत सिंह को सहायक निदेशक का दायित्व सौंपा गया है। वहीं दर्शनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कविता भट्ट को कार्यक्रम कार्यकारी नियुक्त किया गया है जिन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया।इस अवसर पर प्रो आर एस फर्त्याल, प्रो जी के जोशी, प्रो दीपक भंडारी, डॉ जसपाल सिंह चौहान, डॉ डीके राणा, डॉ प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।






