लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
भारत के सबसे प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि की स्मृति में मनाया राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस

जन एक्सप्रेस संवाददाता।
लखनऊ। लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ में भारत के सबसे प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि की स्मृति में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया , डॉ विधान दास डॉक्टर विधान चंद्र राय एक सम्मानित , दूरदर्शी राजनेता भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न प्राप्तकर्ता थे, हर साल की तरह लोक बंधु चिकित्सालय में डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सीय , नैदानिक उपचारों मे किए गए अथक प्रयासों के लिए सम्मान समारोह मनाया जाता रहा है, माननीय राज्य मंत्री श्री नानक देव एवम आशियाना परिवार संस्था के अध्यक्ष श्री आर डी द्विवेदी आदि गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा लोक बंधु चिकित्सको को पुरुस्कृत किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने चिकित्सकों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट सफलताओं का क्रमवार किया वर्णन
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने पूरे वर्ष किए गए चिकित्सकों द्वारा उत्कृष्ठ प्राप्त सफलताओं को क्रम वार वर्णन किया, डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी जो कि बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है, राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए, कोविड महामारी के वक्त डॉक्टर के द्वारा त्याग और बलिदान के बारे में सभी को अवगत कराया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव दीक्षित जी ने आशियाना परिवार संस्था द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया, निदेशक एवम प्रमुख अधीक्षक डॉ नीलांबर श्रीवास्तव ने डॉक्टर द्वारा किए गए प्रयासों एवम लोक बंधु को गुणवत्ता मानकों में खरा उतरने एवम टीम सहयोग के लिए धन्यवाद किया, और कहा प्रशासनिक स्तर पर जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, सत प्रतिशत प्रदान किया जाएगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष इस पावन अवसर पर पार्किंग एरिया में मंदिर प्रांगण में नवग्रह और नक्षत्र वाटिका का निर्माण कराया गया था, इस बार डॉक्टर दिवस पर स्थानीय गणमान्य द्वारा चिकित्सकों का सम्मान अपने आप में गौरवपूर्ण है।
कार्यक्रम में आलमबाग क्षेत्र में स्वर्ण आभूषण केंद्र की टीम ने केक काटकर एवम पुष्प गुच्छ देकर सभी चिकित्सको का मनोबल बढ़ाया और चिकित्सालय के रसोईघर के लिए रोटी मेकर मशीन देने के लिए आश्वाशित किया।