स्ट्रेस अवेयरनेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाबागंज, बहराइच। स्ट्रेस अवेयरनेस दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को विभिन्न बीमारियों के लक्षण और बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। तनाव मुक्त जीवन जीने के संबंध में जानकारी दी।
अवेयरनेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आर एन वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर लोगों को जानकारी देते हुए डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि तनाव मुक्त जीवन जीने से कई प्रकार की व्याधियों से निजात मिल सकती है। उन्होंने बताया कि तनाव मुक्त रहने के लिए अपना अधिकतम समय किसी न किसी कार्य में लगाए समय को नष्ट न करें।
अनावश्यक सोचने से शरीर के सभी अंग प्रभावित होते हैं। और व्याधियां धीरे-धीरे शरीर को अपने चंगुल में जकड़ने लगती हैं। डॉ महेश विश्वकर्मा ने तनाव के मूल सिद्धांत और उसके लक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉक्टर राजेश सिंह हरिराम आर्य स्वास्थ्य प्रेषक आदि मौजूद रहे।