साइकिल के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित
एमएलके पीजी कॉलेज में सोमवार को एन एस एस द्वारा स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने पर जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर: एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य जेपी पांडेय के निर्देशानुसार तथा कार्यक्रमाधिकारी एनएसएस इकाई एक, डॉ रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में Sunday on cycle -Fight against obesity कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के झंडा पार्क में सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पांडे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें भौतिकता से दूर रहते हुए तथा साइकिल का प्रयोग करके अपने को स्वस्थ रहने के लिए अनेकों टिप्स दिए तथा कार्यक्रम के सफलता की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रमाधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने कहा की वर्तमान समय में हमें साइकिल का प्रयोग करके स्वयं को स्वस्थ रखना चाहिए क्योंकि साइकिल के प्रयोग से अनेकों बीमारियां जैसे -हार्ट की बीमारी, मांसपेशियों में दर्द, मोटापा तथा घुटने की बीमारी सहित अन्य बीमारियों से निजात मिल सकता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखें । छात्र-छात्राओं में विजय कुमार, शिवा, गिरजा एवं स्नेहा प्रमुख हैं। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ साइकिल रैली निकाली गई जिसे झंडी दिखाकर प्राचार्य जे.पी. पांडे ने रवाना किया। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए काली थान, वीर विनय चौराहा,चौक एवं मेजर चौराहा से होते हुए महाविद्यालय के झंडा पार्क में आकर पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल डॉ. जितेंद्र भट्ट डॉ.अनामिका सिंह सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे । साथ ही साथ छात्र-छात्राओं में प्रवेश, अनिवेश अनन्या, रितिका, मानसी, शिवा सहित सहित आनेको छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे ।