बार कौंसिल ऑफ उ0 प्र0 द्वारा सी ओ पी नवीनीकरण शुल्क में बढ़ोत्तरी करने पर विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी
न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जौनपुर।अधिवक्ता संघ के सभागार में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता बैठक हुई । जिसमें बार काउंसिल द्वारा सीओपी नवीनीकरण का शुल्क पांच सौ रुपए किये जाने का विरोध किया गया।तहसील परिसर में शुक्रवार को नारेबाजी करते हुये अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष बार कौंशिल आफ उ0प्र0 को संदर्भित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा।
बैठक में पारित प्रस्ताव में पिछली बार की तरह इस बार भी नवीनीकरण का शुल्क सौ रुपया जमा करने पर सहमति बनी।गत वर्ष की जमा धनराशि का बीस प्रतिशत शुल्क संगठन के खाते में वापस न मिलने पर भी विरोध किया गया। बार काउंसिल के निर्णय की निंदा करते हुए मांग किया कि बढ़ा हुआ नवीनीकरण शुल्क वापस लिया जाय तथा अधिवक्ता संघ का हिस्सा बीस प्रतिशत उनके खाते में उपलब्ध कराया जाय।निंदा प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर महामंत्री बनवारी राम मौर्य,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा ,अशोक कुमार श्रीवास्तव,भरत लाल यादव, आर पी सिंह,जे पी दूबे,अजय सिंह,विनय पांडेय,सरजू प्रसाद विन्द,भरत लाल यादव,राज कुमार पटवा,इंदू प्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,प्रेम बिहारी यादव,वेद श्रीवास्तव,अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।