उत्तर प्रदेशहमीरपुर
पीटीओ ने चैकिंग के दौरान नौ ट्रकों के खिलाफ की कार्यवाही
पांच ट्रकों को सीज करते हुये रिहुंटा चौकी के सुपुर्द किया गया, जबकि चार ट्रकों से तीन लाख का जुर्माना वसूला गया

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर सहायक परिवहन विभाग में तैनात पीटीओ चंदन पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ सरीला तहसील के झिटकरी, रिहुटा सहित चंडौत खनन क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर मोरम के ओवरलोड और अवैध परिवहन कर रहे ट्रकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये चार ट्रकों को सीज करने के साथ ही रिहुंटा चौकी के सुपुर्द किया गया, जबकि पांच ट्रकों से आनलाइन तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। पीटीओ चंदन पाण्डेय की कार्यवाही से मोरम के ओवरलोड और अवैध परिवहन कर रहे ट्रक चालकों में मचा हडकंप।






