मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को सफल बनाने में जनसहभागिता जरूरी : डीएम

उत्तरकाशी । जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शुक्रवार को कहा कि मेरी माटी मेरा देश देशव्यापी अभियान है। इसे जिले भर में सफल बनाने के लिए जनसहभागिता जरूरी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्राम स्तर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक तथा ब्लॉक स्तर पर 16 से 20 अगस्त तक होगा।
शुक्रवार को जिला सभागार में डीएम ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक ग्राम सभा से मिट्टी ब्लॉक स्तर पर इकट्ठा की जाएगी। वहां से समस्त ग्राम सभाओं का एक घड़ा दिल्ली पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम का अन्तिम समारोह नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर 27 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा, जिसमें राज्यों से लाई गयी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।
प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश एक देशव्यापी अभियान है जो भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन इसकी टैगलाइन है। जनता के नेतृत्व में चलने वाला यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्र अपनी विभिन्न उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत गांव पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम सभा में शिला फलक की स्थापना की जाएगी। शिला फलक का मानक डिजायन अभियान की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। मिट्टी का दीया लेकर पंच प्रण शपथ ली जायेगी एवं शपथ लेते समय की सेल्फी को अभियान की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।






