पाठा के करौंहा गांव पहुंचे PWD मंत्री ने 73.67 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। मानिकपुर क्षेत्र के करौंहा गांव पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने दर्जनों योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। जनसभा को संबोधित करते पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा हम सूद सहित आप लोगों का कर्ज वापस करेंगे। पाठा क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौंहा मे जनसभा को संबोधित उन्होंने पुलिया,पुलों व सड़कों के निर्माण एवं खराब सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कहा एवं 73.67 करोड़ की परियोजनाओं कि शिलान्यास का लोकार्पण किया।
लोकनिर्माण मंत्री सांसद आर.के. पटेल,मानिकपुर विधायक अविनाश द्विवेदी सहित दोपहर दूसरे पहर भारी लावलश्कर के साथ सड़क मार्ग से मानिकपुर पहुंचे जहां पर ब्लाकप्रमुख अरबिन्द मिश्रा व पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद द्विवेदी ने माल्यार्पण से उनका स्वागत किया इसके बाद उच्चतर विद्यालय करौंहा में अपने संबोधन में कहा कि आप लोग प्रदेश के बॉर्डर में रहते हैं लेकिन आप लोग मोदी जी,योगी जी एवं हमारे हृदय में वास करते हो आप लोगों की उतनी ही प्राथमिकता है और उतना ही कार्य करते जितना अन्य का करते हैं उन्होंने कहा कि अभी 2024 में चुनाव होने है उस वक्त जिस तरह विदेशी चिड़िया आती हैं उंसके बाद गायब हो जाती हैं उसी तरह न जाने कितने आएंगे और फिर गायब हो जाएं भारतीय जनता पार्टी हमे सबसे जुड़ी रही है और सभी के लिए कार्य किया है।
आगे कहा कि जितने भी कार्य होंगे सब समय सीमा में पूरे होंगे और गुणवत्ता पूर्ण होंगे। किसी तरह की ढिलाई बर्दास्त नहीं होंगी। उन्होंने मंच से कल्याणपुर-धारकुंडी मार्ग मे बन रहे पुल को फरवारी तक पूरा करने के लिए सेतु निगम को आदेश दिया है। सभी सड़कों को दुरुस्त करने व बोडी पोखरी-सरैयां मार्ग को चौड़ा करने के साथ पुलों व पुलियों को दुरुस्त करने के लिए कहा। कार्यक्रम मे लगभग ढाई से तीन हजार लोग पहुंचे थे।