:जौनपुरउत्तर प्रदेश
जौनपुर जिलाधिकारी आवास के पास पीडब्ल्यूडी की सड़क में गड्ढा, हल्की बारिश में बिगड़ी स्थिति

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर में PWD सड़क में गड्ढा नगर पालिका में कई जगह पर हल्की बारिश के कारण सड़क बना गड्ढा के कारण आम नागरिक को आने जाने को लेकर हो रही है परेशानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार गड्ढा मुक्त किया जाए जहां पर सड़क का सही से मरम्मत नहीं होने पर हल्की बारिश में जगह-जगह PWD रोड पर गड्ढा जहां पर जिलाधिकारी ने तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए यह गड्ढा कल तक मुक्त हो जाना चाहिए। वहीं पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपने में है मस्त। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का सबसे बड़ा लापरवाही सड़क में गड्ढा, गड्ढे में सड़क यह जौनपुर का हाल आम जनता हो रहे हैं परेशान।






