किराने की दुकान में चोरी, परशुरामपुर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

जन एक्सप्रेस/बस्ती: सिकंदरपुर क्षेत्र में किराने की दुकान में चोरी ने परशुरामपुर पुलिस के गश्त की पोल खोल दी है। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बाजार में शनिवार की रात चोरो ने एक किराना स्टोर की दुकान को निशाना बनाया। छत पर बने गिमटी की दीवाल को तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश हुए।
जानकारी के मुताबिक प्रदीप गुप्ता की सिकंदरपुर बाजार में प्रेम किराना स्टोर के नाम से दुकान है। प्रदीप गुप्ता का कहना है कि बीती रात भोजन करने के बाद परिवार के लोग दुकान के पीछे आवासीय भाग में एक कमरे में सो रहे थे। रात में चोर छत की गुमटी की दीवाल तोड़कर अंदर प्रवेश हुए और जिस कमरे में प्रदीप गुप्ता परिवार के सदस्यों के साथ सो रहे थे। उसमें बाहर से कुंडी लगा दिए। उसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश करके चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें कुछ खाने पीने की चीजों के साथ गल्ले में रखा करीब 20 हजार रूपये नगदी लेकर कर चोर फरार हो गए। रविवार को सुबह 4 बजे के करीब जब प्रदीप की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खोलना चाहे तो दरवाजा बाहर से बंद था प्रदीप ने शोर मचाना शुरू किया । आसपास के लोगों मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे ताले को तुड़वाकर अंदर प्रवेश किया। क्योंकि दुकान में लगे ताले की चाबी प्रदीप के ही पास थी । पीड़ित प्रदीप ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।






