जलभराव से ग्रामीण बेहाल, विकास कार्यों पर उठे सवाल
हर घर जल योजना पर ग्रामीणों ने लगाया दिखावे और भ्रष्टाचार का आरोप

जन एक्सप्रेस चित्रकूट |(हेमनारायण हेमू) चित्रकूट जिले के रामनगर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में जलभराव की गंभीर समस्या से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गलियों और मुख्य रास्तों में लगातार भरे पानी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में संचालित हर घर जल योजना का कार्य केवल कागजों तक सीमित रहा। सही ढंग से नाली और सड़क निर्माण न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत
जलभराव और रास्ता ध्वस्त होने से स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। बच्चों का कहना है कि फिसलन भरे रास्ते पर चलना खतरे से खाली नहीं है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं और उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं।ग्रामीण गुलाब सिंह ने बताया कि पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, लेकिन ग्राम विकास के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की गई हैं। न तो सड़कें ठीक हैं और न ही जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था की गई है।
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि जलभराव और रास्ता खराब होने की शिकायत कई बार ग्राम प्रधान और विकास खंड अधिकारी से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता यह दर्शाती है कि भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है। यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गांव में जलनिकासी व सड़क निर्माण का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।






