थाना दिवस पर महिला विवादों का त्वरित समाधान
मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण को मिली नई गति, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से पीड़ितों में जगा विश्वास

जन एक्सप्रेस पश्चिम शरीरा, कौशांबी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पश्चिम शरीरा थाने में महिला संबंधित मामलों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के विभिन्न आयामों को लागू करते हुए महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को केंद्र में रखा गया।कार्यक्रम की निगरानी कर रहेउपजिलाधिकारी मंझनपुर एसपी वर्मा ने कहा कि, “महिला विवादों का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि पीड़ितों को बार-बार थाने या तहसील के चक्कर न काटने पड़ें, बल्कि एक ही स्थान पर उन्हें न्याय मिले।”
इस दौरान क्षेत्राधिकारी (सीओ) जेपी पाण्डेय ने कहा, “प्रदेश सरकार महिला सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। थाना दिवस के माध्यम से हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि महिलाओं से जुड़े मामलों की न केवल संवेदनशीलता से सुनवाई हो, बल्कि मिशन शक्ति अभियान के तहत समयबद्ध और निष्पक्ष कार्रवाई भी की जाए।”
भू-विवादों पर भी हुई त्वरित कार्यवाही
थाना दिवस में आए भूमि संबंधी विवादों की भी गहन जांच कर त्वरित निस्तारण कराया गया। कई मामलों में मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया गया। थाना परिसर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नायब तहसीलदार मधु जैन, थाना अध्यक्ष त्रिलोकी पाण्डेय, तथा क्षेत्र के सभी लेखपाल विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही और मिशन शक्ति की सक्रियता ने पीड़ितों में विश्वास जगाया और एक सशक्त, सुरक्षित और संवेदनशील प्रशासनिक तंत्र की झलक प्रस्तुत की।






