UP POLICEउत्तर प्रदेशहमीरपुर
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: दो थाना प्रभारी लाइन हाज़िर, सोलह दरोगाओं का तबादला
दो थाना अधयक्ष हुये लाईन हाज़िर, दो को मिली दूसरे थानों की जिम्मेदारी, सोलह दरोगाओं को सौंपी गई नये थानो और चौकियों की जिम्मेदारी

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की पुलिस कप्तान दिक्षा शर्मा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के मद्देनजर चार थानाध्यक्ष, सोलह एस आई को किया इधर से उधर। वही जलालपुर थानाध्यक्ष ब्रजमोहन सिंह सहित मझगवां थानाध्यक्ष शिवसहाय सरोज को किया गया लाईन हाज़िर, जबकि मझगवां की जिम्मेदारी अब दिनेश पाण्डेय संभालेंगे, तो वही पैरवी सेल से अब ललपुरा की जिम्मेदारी मिली राकेश सरोज को, जबकि सुमेरपुर से दो, वही कुरारा से एक और पुलिस लाइन से तेरह दरोगाओं को सौंपी गई थानों और चौकियों में नई जिम्मेदारी।






